Sunday, October 26, 2025
HomeHimachal Pradeshडूबती फसलें तरसते किसान क्या सरकार किसानों को देगी मुआवजा भारतीय किसान...

डूबती फसलें तरसते किसान क्या सरकार किसानों को देगी मुआवजा भारतीय किसान यूनियन ने सरकार से लगाई गुहार।

डूबती फैसले तरसते किसान क्या सरकार किसानों को देगी मुआवजा भारतीय किसान यूनियन ने सरकार से लगाई गुहार।

रिपोर्ट नरेंद्र सैनी पांवटा साहिब।

भारतीय किसान यूनियन ने सरकार से गुहार लगाते हुए बताया कि लगातार तीन दिन से हो रही गैर मौसमी भारी बरसात ने किसानों की फसलो को भारी नुकसान पहुंचाया है। धान की फसल पूरी तरह से पक कर तैयार हो चुकी है । लेकिन बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है और अब बरसात से किसानों की धान 🌾 की फसल खराब होने लगी है । पोंटा साहिब के कई पंचायतों में धान की फसल में पानी भर जाने के कारण फसल सड़ने लगी है किसानो ने फसल को तैयार करने में काफ़ी मेहनत और पैसा खर्च कर रखा है लेकिन अब खराब हो रही फसल किसानो से देखी नहीं जा रही है कई किसानों ने बैंक से क़र्ज़ लेकर फसल पर खर्च कर रखा है और कई किसानो ने इस फसल को बेच कर अपनी बेटियों कि शादी करनी थी इस बरसात ने सब कुछ बरबाद कर दिया है

पोंटा साहिब के किसान यह माँग करते है कि जिन किसान ने फसल को तैयार करने के लिए फसली कर्ज लिया है वह कर्ज माफ होना चाहिए और किसनो को नुकसान का उचित मुआवजा जल्द मिलना चाहिए। भारतीय किसान यूनियन भी सरकार सरकार से माँग करती है कि जल्द किसानों के फसली कर्ज माफ किए जाए और किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। गांव मिसरवाला के किसान महबूब अली ,जूना मोहम्मद,गांव कियारदा जगदीश चंद, मुल्कराज,नरेश शर्मा,जगतपुर से दाताराम,गांव कुंडियों से संगत सिंह,हरजीत सिंह,बूटा सिंह, गांव बहराल से महिमा सिंह,प्रदीप सिंह, रणबीर सिंह आदि किसानो ने बताया कि उनकी फसल पुराण रूप से पक कर तियार हो गई थी लेकिन भारी बरसात से खराब हो रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments