Thursday, January 15, 2026
HomeUncategorizedमर्डर में दो आरोपी गिरफ्तार पांवटा साहिब

मर्डर में दो आरोपी गिरफ्तार पांवटा साहिब

रिपोर्ट नरेंद्र सैनी पांवटा साहिब।6/11/2025

image description

हत्या की गुत्थी सुलझी, स्कॉर्पियो समेत दो आरोपी गिरफ्तार।

उपमंडल पांवटा साहिब के भूपुर क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वारदात में प्रयुक्त ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

थाना पांवटा साहिब में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, शिकायतकर्ता इसरार पुत्र आरिफ निवासी गांव कलेसर, तहसील प्रतापनगर, जिला यमुनानगर (हरियाणा) ने बताया कि 5 नवम्बर को बातापुल से आगे भूपुर में उसके परिचित अशरफ अली पुत्र खेरदीन को दो आरोपियों—आशिक अली और खुर्शीद उर्फ ईनाम पुत्र जाहिद, निवासी कलेसर (हरियाणा)—ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से टक्कर मारी।

शिकायतकर्ता के अनुसार, दोनों भाइयों ने जानबूझकर गाड़ी से अशरफ अली को टक्कर मारने के बाद कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपियों ने अशरफ के साथ मौजूद अमजद अली पर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही पांवटा साहिब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

वारदात में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो (ब्लैक कलर, A/F) को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश को हत्या की मुख्य वजह माना जा रहा है।पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments