Thursday, January 15, 2026
HomeHimachal Pradeshअधिकारी ही उड़ा रहे यातायात नियमों की धज्जियां... पढ़ें कैसे

अधिकारी ही उड़ा रहे यातायात नियमों की धज्जियां… पढ़ें कैसे

रिपोर्ट नरेंद्र सैनी पांवटा साहिब।

image description

अधिकारी ही उड़ा रहे यातायात नियमों की धज्जियां… पढ़ें कैसे

पांवटा साहिब के बातामंडी में नेशनल हाईवे पर 100 से अधिक हैवी व्हीकल को डेंजरस पार्किंग में खड़ा कर पासिंग की जा रही है। ये प्रक्रिया सुबह से शाम तक चलती रहती है।

जिन अधिकारियों की कानून व्यवस्था और यातायात पर आमजन को कानून पालना की जिम्मेदारी दी गई है, वही लोग डेंजरस पार्किंग मैं दर्जनों हैवी व्हीकल को खड़ा कर गाडियों की पासिंग परेड कर रहे हैं। आपको बता दे की नेशनल हाईवे पर हैवी व्हीकल को खड़ा नहीं किया जा सकता क्योंकि तेज रफ्तार से गुजरने वाली गाड़ियों के एक्सीडेंट होने की संभावनाएं प्रबल हो जाती हैं। ऐसे में MVI पांवटा साहिब द्वारा बाता मंडी में नेशनल हाईवे पर ही 100 से अधिक हैवी व्हीकल को सड़क पर खड़ा कर पासिंग परेड ली जा रही है।

बता दें कि पांवटा साहिब की यातायात व्यवस्था पहले से ही बेहद असुरक्षित बनी हुई है । लगातार बढ़ रही सड़क दुघर्टनाओं में लोग जान के साथ शरीर के जरूरी अंग भी धंधा रहे हैं।ऐसे में राम भरोसे चल रही गाड़ियों की पासिंग नेशनल हाईवे पर लेना और अधिक ख़तरनाक हो रही है।

क्या बोले एसडीएम गुंजित चीमा…

एसडीएम पांवटा साहिब गुंजित चीमा ने कहा कि प्रयास किया जाएगा कि डेंजरस पार्किंग में में पासिंग न की जाए। सुरक्षित जगह की तलाश की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments