रिपोर्ट नरेंद्र सैनी पांवटा साहिब

बता दें कि एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें खारा के जंगलों में अवैध शराब का कारोबार चला हुआ था । खबर लगने के बाद माजरा पुलिस की नींद टूटी । खबर लगने के तुरंत बाद खारा के जंगलों में पुलिस प्रशासन पहुंचा और कहीं भट्ठियों को नष्ट किया पर क्या आगे भी इसी तरह कार्यवाही चलती रहेगी या फिर दोबारा से प्रशासन नींद में चला जाएगा। अब प्रश्न यह क्या प्रशासन काम करना नहीं चाहता या फिर समय-समय पर प्रशासन को जगाना पड़ता है। एक कहावत भी है देर आए दरुस्त आए। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि चलो पत्रकारों ने ही सही प्रशासन को जगाया तो सही।
