देर रात धौला कुआं में हुआ भयानक एक्सीडेंट तीन लोग जख्मी।

रिपोर्ट नरेंद्र सैनी पांवटा साहिब
बता दें कि देर रात एक कर जो नारायणगढ़ से शादी से वापस लौट रही थी और पांवटा साहिब से जाता हुआ एक ट्रक ने उसमें टक्कर दे मारी बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने नशे की हालत में ड्राइव करते हुए यह टक्कर मारी गनीमत यह रही की लोगों को छोटे आई हैं। और दो लोग सही सलामत हैं जिनको छोटी-मोटी चोटें आई हैं।
ट्रक जो की बद्दी का बताया जा रहा है जिसका नंबर हैHP 64 9064
और जो कार है वह उत्तराखंड की बताई जा रही है स्विफ्ट कर है। UK 07 DT 9444 लोगों को एंबुलेंस की सहायता से सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब लाया गया जहां पर डॉक्टर ने इन लोगों को फर्स्ट एड देखकर घर भेज दिया है।
