द ग्रेट खली के जमीनी विवाद पर जांच के आदेश ।

रिपोर्ट नरेंद्र सैनी पांवटा साहिब।
हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब तहसील में अंतरराष्ट्रीय रेसलर द ग्रेट खली और महिलाओं के आरोपों के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। सिरमौर की उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने इस मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। पांवटा साहिब के एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा को दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपनी होगी। इसी के साथ तहसीलदार ऋषभ शर्मा की बतौर उप-पंजीयक (सब-रजिस्ट्रार) शक्तियां भी वापस ले ली गई हैं। जांच अवधि के दौरान तहसीलदार जीपीए, रजिस्ट्री और गिफ्ट डीड जैसी कोई भी कार्यवाही नहीं कर पाएंगे। हालांकि, सहायक समाहर्ता व कार्यकारी दंडाधिकारी के रूप में उनकी शक्तियां बरकरार रहेंगी।
उधर, उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने पुष्टि की है और बताया एसडीएम पांवटा साहिब को जांच के आदेश दिए हैं और दो सप्ताह में रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि जांच के दौरान तहसीलदार की सब-रजिस्ट्रार शक्तियां स्थगित रहेंगी और नायब तहसीलदार ही इन शक्तियों का उपयोग करेंगे।
