Thursday, January 15, 2026
HomeUncategorizedपांवटा साहिब में चिट्टा/समैक का मामला दर्ज*

पांवटा साहिब में चिट्टा/समैक का मामला दर्ज*

*पुलिस थाना पांवटा साहिब में चिट्टा/समैक का मामला दर्ज*

image description

रिपोर्ट नरेंद्र सैनी पांवटा साहिब।

पुलिस थाना पांवटा साहिब में एक चिट्टा/समैक के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीरखान उर्फ अमित पुत्र श्री राणा निवासी गाँव अजीवाला डाकघर जामनीवाला तहसील पाँवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 के पास से 8.17 ग्राम चिट्टा/समैक बरामद किया है। बीरखान उर्फ अमित के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में दिनांक 04-01-26 U/S 21-61-85 ND&PS ACT में अभियोग दर्ज किया गया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसका माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमाँड प्राप्त किया जा रहा है और पता लगाया जा रहा है कि इसके साथ अन्य कौन-2 लोग शामिल है।

*पुलिस थाना संगड़ाह में अवैध शराब का मामला दर्ज*

पुलिस थाना संगड़ाह में एक अवैध शराब के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक महिला के रिहायशी मकान में छापा मारकर 5000 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की है। महिला जो गांव व डा0 सांगना तह0 संगड़ाह, जिला सिरमौर हि0प्र0 की रहने वाली है, के खिलाफ पुलिस थाना संगड़ाह में अभियोग संख्या धारा 39(1)(a) HP Excise Act में अभियोग दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

*पुलिस थाना संगड़ाह में सड़क दुर्घटना का मामला*

पुलिस थाना संगड़ाह में एक सड़क दुर्घटना के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। श्री राजेश शर्मा पुत्र श्री माम राज R/O गांव खजियार डाकघर व तहसील कमरऊ जिला सिरमौर हि0प्र0 ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी भतीजा पार्थ की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। हाईड्रा न0 HP17G-2194 के चालक विशाल चौधरी के खिलाफ पुलिस थाना संगड़ाह में संख्या दिनांक 04-01-2026 को धारा 281,106 BNS & 187 MV ACT में अभियोग दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments