- रिपोर्ट नरेंद्र सैनी पांवटा साहिब।
पांवटा साहिब,
माननीय उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज पांवटा साहिब में यमुना नदी तट पर स्थित गोविंद घाट के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह परियोजना नमामि गंगे योजना के अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 29 करोड़ रुपये है।

माननीय मंत्री ने कहा कि गोविंद घाट का विकास पांवटा साहिब आने वाले सभी धर्मों के श्रद्धालुओं की सुविधाओं, सुरक्षा एवं समग्र विकास की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है। इस परियोजना से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यमुना नदी के संरक्षण एवं स्वच्छता को भी सुदृढ़ किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ स्थानीय प्रशासन के अधिकारी एवं WAPCOS के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिन्होंने परियोजना की प्रगति एवं तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी।
माननीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस महत्वपूर्ण परियोजना पर लगातार निगरानी रखे हुए है तथा इसके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण पूर्णता हेतु आवश्यक सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने संबंधित एजेंसियों को निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
— जारी —
