Thursday, January 15, 2026
HomeUncategorizedहरिपुरधार में निजी बस दुर्घटना, 13 की मौत

हरिपुरधार में निजी बस दुर्घटना, 13 की मौत

रिपोर्ट नरेंद्र सैनी पांवटा साहिब।

image description

बस दुर्घटनाग्रस्त में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार निजी बस जीत कोच थी, जो कुपवी से शिमला की ओर जा रही थी। हादसा दोपहर करीब तीन बजे उस समय हुआ, जब बस हरिपुरधार बाजार से शिमला की तरफ निकली ही थी। इसी दौरान बस चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से फिसलते हुए गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोग, पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट गईं। खाई से शवों को निकालने का सिलसिला लगातार जारी है, वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक जैसे ही बस हरिपुरधार से लगभग 100 से 200 मीटर आगे निकली, तभी वह अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई।। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। हादसे की विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक एन.एस. नेगी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा के अनुसार अब तक 5 मृतकों के शव खाई से निकाले जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि संगड़ाह, राजगढ़ और ददाहू से पुलिस, राहत एवं बचाव दलों को तुरंत मौके पर रवाना कर दिया गया है। राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है और घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments