रिपोर्ट नरेंद्र सैनी पांवटा साहिब।

*पुरूवाला थाने के अन्तर्गत सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु केस दर्ज*
पुरुवाला पुलिस ने एक मोटरसाइकिल दुर्घटना के मामले में धारा 281, 125(a) BNS में मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला श्री अजय कुमार पुत्र श्री ओम प्रकाश, निवासी गांव किशन कोट, पो0ओ0 राजबन, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के बयान पर दर्ज हुआ है।
बयान के अनुसार, दिनांक 10-1-2026 को श्री अजय कुमार मोटरसाइकल पर अपने घर जा रहे थे, जब उन्होंने यमुना कंस्ट्रक्शन के पास एक महिला को चोटिल देखा। एक मोटरसाइकिल (A/F रंग काला Hero Splender) ने महिला को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद मोटरसाइकिल चालक सड़क के साथ ही खेत में गिर गया था। मोटरसाइकिल चालक की पहचान संगत सिंह के रूप में हुई, जिसे उसके परिजनों ने अपनी निजी गाड़ी में अस्पताल ले जाया गया।
मोटरसाइकिल चालक संगत सिंह पुत्र श्री राम दास, निवासी हरिपुर टोहाना, डा0 शिवपुर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश, उम्र 35 साल की मृत्यु हो गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
