Thursday, January 15, 2026
HomeUncategorized12 साल के बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने एनएच707 किया जाम

12 साल के बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने एनएच707 किया जाम

 

हाईड्रा क्रेन ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को मारी टक्कर, 12 साल के बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने एनएच707 किया जाम।

 

image description

: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 पर एक हाईड्रा क्रेन ने कमराऊ सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को मारी टक्कर मार दी। खड़ी स्कूटी पर बैठा 12 साल का पार्थ पुत्र सुरेश कुमार निवासी खजियार तहसील कमरऊ जिला सिरमौर हाईड्रा क्रेन की टक्कर लगने ने हाईड्रा क्रेन के टायर की चपेट में आ गया। घायल पार्थ को परिजनों ने पांवटा साहिब सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने पार्थ को मृत घोषित कर दिया। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों में 3 घंटे एन एच बंद कर रखा है। ग्रामीणों द्वारा लगातार प्रदर्शन करते हुए मोर्थ, एनएच निर्माण में लगी कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। वही प्रशासन, पुलिस और प्रोजेक्ट डायरेक्टर के मौके पर ना पहुंचने के कारण एनएच जाम कर रखा है। जिससे दोनों तरफ लगभग 1 किलोमीटर तक जाम लग चुका है तथा लगभग 500 छोटे बड़े वाहन फंसे हुए हैं। बताया यह भी जा रहा है कि पाँवटा साहिब की तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल को साइड देने के चक्कर में हाइड्रा मशीन चालक ने मशीन नीचे की तरफ मोड़ी, जिससे ये हादसा हो गया। उधर जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments